खुशखबरी! अब बिहार के सभी बड़े शहरों में चलेंगी CNG Bus, जानें – रूट और किराया..

डेस्क : राजधानी के बाद अब राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी जल्द ही सीएनजी बसें चलाई जाएंगी। इसमें पहले प्रमंडलीय मुख्यालय और फिर जिला मुख्यालय वाले शहरों को जोड़ा जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके पहले इन शहरों में सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। हालांकि जहां पहले से सीएनजी स्टेशन हैं, वहां संख्या और बढ़ाई जाएगी। 

गौरतलब है कि इसको लेकर पिछले दिनों सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनियों गेल, आइओसीएल, थिंक गैस व आइओएजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ विभागीय बैठक भी की गई है। इसमें सीएनजी स्टेशनों की स्थिति, नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना और पाइप लाइन के विस्तार की समीक्षा की गई है। इतना ही नहीं परिवहन विभाग ने पाइप लाइन के विस्तार में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार से बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच कई रूटों पर नई बसों को चलाने की अनुमति दी गई है। बता दें कि बीते दिनों राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में बस चलाने की अनुमति दी गई। इसके तहत वजीरगंज से कोलकाता वाया हजारीबाग-वद्र्धमान के बीच तीन बसें चलाने को मंजूरी मिल चुकी है। मोतिहारी से सिलीगुड़ी वाया दरभंगा के बीच दो बस, राजगीर से कोलकाता वाया हजारीबाग-दुर्गापुर के लिए दो बस चलाने की अनुमति भी दी गई है।

Leave a Comment