महज 15 घंटे में पूरी होगी मिथिलांचल से दिल्ली की यात्रा – जल्द बनकर तैयार होगा दरभंगा रेल बाइपास..

डेस्क : मिथिला और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को इंडियन रेल एक बड़ी सौगात देने जा रहा है. बहुत जल्द अब इन क्षेत्रों के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा करने में 4 से 5 घंटे अब कम लगेंगे. गौरतलब यह है कि दरभंगा रेल बाइपास बन जाने से इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक नया रूट मिल जाएगा, जिससे यह यात्रा भी सुगम हो जाएगी.

फिलहाल, संपर्क क्रांति से लोगों को दिल्ली की यात्रा करने में 20 घंटे से ज्यादा समय भी लग जाता है. लेकिन इस न्यू दरभंगा रेल बाइपास के शुरू होने के बाद महज 15 से 16 घंटे में ही वह दिल्ली तक की अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. इस रेल बाइपास के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज यहां तक कि नेपाल के लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा.

राजधानी और तेजस के लिए बनेगा बाइपास

दरभंगा न्यू रेलवे स्टेशन बनने से इस बाइपास पर राजधानी, तेजस, दुरंतो जैसे ट्रेनों का परिचालन भी रेलवे द्वारा किए जाने की संभावना बढ़ गयी है. ऐसे में इस रेल बाइपास बनने से दरभंगा स्टेशन आकर ट्रेनों को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वह सीधा ही रूट अपनाएगी और न्यू दरभंगा रेलवे स्टेशन होते हुए रेल बाइपास के जरिए निकल जाएगी. इसके बनने से तेजस और दुरंतो जैसे ट्रेनों का भी परिचालन का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *