डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब जाएंगे जेल – CBI की अर्जी पर स्‍पेशल जज ने दिया नोटिस..

डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) मुश्‍कि‍ल में पड़ सकते हैं। दिल्‍ली स्‍थ‍ित विशेष कोर्ट ने CBI (Central Bureau of Investigation) की याचिका पर तेजस्‍वी यादव को नोट‍िस जारी कर दी है। अगर CBI की याचिका मंजूर हो जाती है, तो तेजस्‍वी यादव को IRCTC घोटाले (IRCTC Scam) के मामले में जेल जाना पड़ सकता है। समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि दिल्‍ली स्‍थ‍ित CBI कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल (CBI Special Court Judge Geetanjali Goel) ने तेजस्‍वी यादव को नोटिस जारी किया है।

जमानत रद करने के लिए CBI ने लगाई गुहार : ANI के मुताबिक IRCTC घोटाले में उनकी जमानत को रद करने के लिए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो यानी CBI ने दिल्‍ली की विशेष अदालत में गुहार लगाई है। इस मामले में तेजस्‍वी यादव साल 2018 से ही जमानत पर हैं। अगर कोर्ट इस मामले में तेजस्‍वी यादव की जमानत खारिज कर देता है, तो बिहार में उप मुख्‍यमंत्री की उनकी कुर्सी भी संकट में पड़ सकती है।

Leave a Comment