BSEB : इंटर नामांकन फार्म भरने में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना रिजेक्ट हो जाएगा फॉर्म..

डेस्क : अगर आपका बच्चा इंटर में पढ़ता है तो फॉर्म भरने की प्रकृ में बिहार बोर्ड गलती बर्दाश्त नही करेगा। अगर हम बात करे सहज वसुधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की तो इंटर नामांकन के लिए छात्रों को फार्म संख्या पांच व छह भरनी होगी। वही अगर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से बच्चा इंटर का फार्म भर रहा है तो संख्या 7, 8 भरना होगा।

बिहार बोर्ड की यह सलाह है कि आप के बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसलिए उन्होंने इंटर का फार्म भरने की प्रक्रिया को सरल बनाने की एक पहल की है जिसमे उन्होंने सहज वसुधा केंद्र में 5 या 6 नंबर वाला फॉर्म भरा जायेगा। वही दूसरी तरफ सह परामर्श केंद्र पर सात नंबर वाला फार्म भरेंगे। वहीं छात्र सीबीएसई, सीआईएससीई या अन्य बोर्ड से है तो वसुधा केंद्र पर छह नंबर और जिला निबंधन केंद्र पर आठ नंबर का फार्म भरेंगे।

यह जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा सभी छात्रों को दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत बिहार बोर्ड ने एक कॉमन प्रोस्पेक्टस जारी है। बिहार बोर्ड ने डेट भी फाइनल की है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 22 जून से 30 जून जिसमे यह फॉर्म भरे जाएंगे। एक छात्र को अपने ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से नामांकन फार्म की प्रक्रिया को भरना होगा, इसलिए एक गलती पर वो फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा और फिर वो बच्चा उस नंबर से फॉर्म नही भर सकता उसको दूसरा नंबर का इस्तेमाल करना पड़ेगा फॉर्म भरने के लिए।

Leave a Comment