महापुरुषों की जगह एक ही परिवार के 5 लोगों की फोटो छपने लगी : फिर भावुक हो रघुवंश प्रसाद ने फिर पत्र !

डेस्क : विधानसभा चुनाव 2020 अपने पुरे चरम पर है हर दिन राजनीति उठा पटक जारी है इसी कवायद में राजद से इस्तीफा दे चुके रघुवंश प्रसाद प्रसाद सिंह ने एक बार फिर से भावुक हो पत्र लिखा है। रघुवंश बाबू ने चिट्ठी के माध्यम से पीड़ा जाहिर करते हुए बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को आड़े हाथ लिया है।

रघुवंश प्रसाद ने पत्र में लिखा है कि अब इन पांचों महान पुरुष की जगह एक ही परिवार के पांच लोगों की फोटो छपने लगी है। पद हो जाने से धन कमाना और धन कमाकर ज्यादा लाभ का पद खोजना। राजनीति की परिभाषा के अनुसार इन सभी बुराइयों से लड़ना है।

पत्रनुसार वर्तमान में राजनीति में इतनी गिरावट आ गई है, जिससे लोकतंत्र पर ख़तरा है। महात्मा गांधी बाबू जयप्रकाश, डॉ. लोहिया, बाबा साहेब और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम और विचारधारा पर लाखों लोग लगे रहे, कठिनाईयां सहीं, लेकिन डगमग नहीं हुए, लेकिन अब समाजवाद की जगह सामंतवाद, जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद आ गया। यह सभी उतनी ही बुराईयां हैं, जिसके खिलाफ समाजवाद का जन्म हुआ था।

Leave a Comment