Bihar के सरकारी स्कूल के मास्टर अब कुर्ता-पायजामा और जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं पढ़ा पाएंगे, आदेश जारी..

डेस्क : जिस तरह बच्चों के लिए सरकारी विद्यालयों में स्कूल यूनिफार्म को अनिवार्य किया गया है, वैसे ही अब शिक्षकों के लिए भी एक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। टीचर अब स्कूल में जींस पैंट और टी शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। नए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) वीरेंद्र नारायण ने आदेश जारी कर शिक्षकों को फार्मल पैंट और फुल या फिर हाफ शर्ट में ही स्कूल आने का निर्देश जारी कर दिया है।

जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को डीईओ ने जारी आदेश में लिखा है कि इंटरनेट मीडिया में आए दिन विद्यालयों में पठन-पाठन की अवधि में शिक्षकों के कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट पहन क्लास में आने से शिक्षकों की नकारात्मक छवि सामने आ रही है। आगे उन्होंने लिखा कि समाज निर्माण एवं छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में शिक्षकों की बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

शिक्षक विद्यालय में ही नहीं, बल्कि विद्यालय अवधि के बाद भी छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक की भूमिका में बने रहते हैं। ऐसे में विद्यालय अवधि में फार्मल पैंट, फुल या हाफ शर्ट में ही विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करें, जिससे शिक्षकों की सौम्यता और शिष्टता बच्चों के लिए भी सीख बन सके। दरअसल, अक्सर सरकारी स्कूलों से कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। टीचर्स को कुर्ता पायजामा या अन्य किसी आपत्तिजनक कपड़े में देखा जाता है। स्कूल में छात्रों के लिए यूनिफार्म तो पहले से ही फिक्स है, लेकिन अब शिक्षकों को भी फार्मल पैंट, फुल या हाफ शर्ट ही पहनकर स्कूल आना है। शिक्षकों की छवि सकारात्मक बनाने को लेकर यह फैसला लिया गया है।

Leave a Comment