Patna में खुला दुबई रिटर्न चायवाला – अब चाय पीजिए और कप को खा जाइए..जानिए –

डेस्क : चाय बेचने का नया कांसेप्टः चाय प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. तारेश ने बताया कि चाय की कीमत 20 रुपए है. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. तारेस ने बताया कि दुकान से जो आमदनी होती है उसका 20 प्रतिशत हम गरीब बच्चों के बीच बांटते है. शुरू से ही गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करता रहा है. इस दुकान को खुलने के बाद प्रतिदिन किसी ना किसी गरीब बच्चे को कॉपी कलम फ्री में बांटता है. तारेश ने उम्मीद जतायी कि राजधानी वासी को उसका चाय का नया कांसेप्ट बहुत जायदा पसंद आएगा.

वेफर कप को बाहर से मंगाया : दुकान पर चाय पी रहे ग्राहक विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा देने पटना आया था. चाय की दुकान पर आए और ऐसी चाय पहली बार पी है. कप वेफर का है उसे खा भी रहे हैं. इसका अच्छा टेस्ट भी है. चाय दुकानदार की ये साेच गजब की है. इस दुकान पर चाय पीकर मजा ही आ गया. वहीं दुबई रिटर्न्स चाय दुकान (Dubai Returns Tea Shop in Patna)चला रहे दुकानदार तारेश श्रीवास्तव का कहना है कि 1 महीना पहले दुबई से पटना आया है. वहां नौकरी करता था जो कि छूट गई. फिर पटना आकर चाय की दुकान खोलने की सोची. उसने बताया कि जब यह ख्याल आया ताे सोचा कि चाय तो सभी बेचते हैं, लेकिन कुछ अलग कांसेप्ट से बेची जाए. इसलिए वेफर कप बाहर से ही मंगाया. यह वेफर कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में है.

चाय बेचने का नया हैं कांसेप्ट : चाय प्रेमी अब इसे खूब पसंद कर रहे हैं. तारेश श्रीवास्तव ने बताया कि चाय की कीमत 20 रुपए कप है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. तारेस श्रीवास्तव ने बताया कि दुकान से जो आमदनी होती है उसका 20 फीसदी हम गरीब बच्चों के बीच बांटते है. शुरू से ही गरीब बच्चों को पढ़ने में मदत करता रहा है. इस दुकान को खुलने के बाद प्रतिदिन किसी ना किसी गरीब बच्चे को कॉपी कलम मुफ्त में बांटता है. दुकानदार तारेश ने उम्मीद जतायी कि राजधानी वासी को उसका चाय का नया कांसेप्ट बहुत जायदा पसंद आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *