Bihar में 66 फीट चौड़ी होगी यह सड़क, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का रूट हो गया फाइनल.. जानें –

डेस्क : बिहार में एक और सड़क निर्माण का आगाज हो गया है। पशमी चंपारण जिले के बेतिया-नरकटियागंज सड़क को और चौड़ा करने की मंजूरी भी मिल चुकी है। बता दें कि पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन 20 जुलाई के बाद इसका शिलान्यास करेंगे। सड़क की चौडाई 66 फिट होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बेतिया बगहा राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह ही बेतिया नरकटियागंज सड़क का निर्माण होने की बात कही है।

इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद चनपटिया के औद्योगिक हब बनाने की सोच को एक नई शुरुआत मिलेगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस हाइवे का विवाद समाप्त हो गया है। अब यह एक्सप्रेस हाइवें जिले के शिवराजपुर, जगदीशपुर, हरसिद्धि होते हुए बंजरिया बनकटवा प्रखंड क्षेत्र होते हुए जाएगा। इस एक्सप्रेस हाइवें के बनने के बाद बेतिया से गोरखपुर जाने में मात्र 1.30 घंटा समय लगेगा।

कुशीनगर महत 50 मीनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण से पूर्वाेतर बिहार नई तरक्की के राह पर आगे बढेगा। गौरतलब है कि सांसद ने एक्सप्रेस वे के बारे में भी विशेष जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस हाइवे की विशेषता है कि हर जिले में केवल एक ही जगह एंट्री प्वाईंट होगा। एक्सप्रेस हाईवें से सफर करनेवाले लोग इसी एंट्री प्वाईंट से हाईवें पर आयेंगे और यहीं से हाइवे छोड़ आगे जाएंगे। इसके साथ ही जिले में जगदीशपुर में एंट्री प्वाईंट भी बनाया जाएगा।

Leave a Comment