बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गये , राजधानी पटना में लोग आये सड़कों पर
न्यूज डेस्क : पटना में सोमवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड, राजीव नगर , इंद्रपुरी, बेउर, फुलवारीशरीफ, सिपारा, जंक्शन और एम्स इत्यादि इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताते चलें कि भूकंप आने की सूचना मिलते ही लोग एक दूसरे को फोन करके हाल चाल जानने लगे । वहीं राजधानी के कई इलाकों में लोग तो डर कर सड़कों पर आ गए।
भूकम्प सोमवार की रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर लोगों को झटके लगे। बिहार राज्य के कई जिलों में भूकंप आने की सूचना मिली है। राजधानी पटना में तो कम्पन महसूस होते ही बड़ी संख्या में लोग अपने घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। कहीं कहीं बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने ऑफिस से बाहर आ गए। बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई जिलों से भूकंप आने की सूचना मिल रही है। भूकम्प की सूचना से राज्य के लोग सकते में हैं। अपने अपने सगे सम्बन्धी के खेम कुशल पूछ रहे हैं।