Bihar में बिजली की किल्लत! NTPC की 6 यूनिट बंद, जानिए कारण –

डेस्क : बिहार में एक फिर बिजली की किल्लत सामने आई है। इसका मुख्य कारण एनटीपीसी (NTPC) की 6 यूनिट बंद होने को बताया जा रहा है। इन यूनिटों के बंद होने पर ग्रामीण इलाके 10 – 10 घंटे बिजली काटे जा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र की बात करें तो 4 – 5 घंटे बिजली गुल करनी पड़ रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार को पिछले दिनों 2000 मेगावाट बिजली कम मिली।

राज्य के कांटी नवीनगर और बरौनी एनटीपीसी यूनिट बंद होते ही बिजली किल्लत एक बड़ी समस्या बन कर सामने आ गई। बिजली कंपनी कहती है की एनटीपीसी की उत्पादन इकाइयों के संबंध में सूचित किया गया है कि बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण उत्पादन बंद कर दिया गया। बाढ़ में एनटीपीसी की यूनिट-1 की एक इकाई बंद होने से 378 मेगावाट बिजली कम मिल रही है।

इसके अलावा बरौनी की यूनिट 7 में ताला लगने पर 110 मेगावाट बिजली कम सप्लाई हो रही है। मुजफ्फरपुर के एनटीपीसी की कांटी यूनिट-2 के बंद होने पर 133 मेगावाट बिजली की कम सप्लाई है। साथ ही नवीनगर रेल इकाई-1 के में ताला लटकने से 25 मेगावाट बिजली आपूर्ति ठप है। फरक्का के महत्वपूर्ण एनटीपीसी की यूनिटों में से एक यूनिट-5 भी ठप है।

बतादें कि पवन ऊर्जा सेगमेंट में विद्युत कंपनियों बाहर के अन्य प्रदेशों से 636 मेगावाट बिजली प्राप्त होती है। लेकिन अब इसमें भी 175 मेगावाट की कटौती कर ली गई है। निजी क्षेत्र के बिजली उत्पादन यूनिटों से भी राज्य को कम बिजली दिया जा रहा है। डीएमआर से 100 मेगावाट और जिंदल से 128 मेगावाट की बिजली कटौती की जा रहीं है।P

Leave a Comment