Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

करामात देख इंजीनियर्स के उड़े होश – बाँध में मगरमच्छ ने सुरंग तैयार कर दिए अंडे

डेस्क : बिहार में मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बिहार में 2 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में बिहार में मौजूद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, बता दें कि इंसान ही नहीं बल्कि पानी में रह रहे जीव-जंतुओं ने भी अपना ठिकाना बनाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है। यह मामला पश्चिम चंपारण का है जहां पर मगरमच्छों ने बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध में सुरंग बना ली है।

जैसे ही इस सुरंग का पता जंगल के अधिकारियों और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लगा तो उनकी रातों की नींद उड़ गई सूचना मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छों ने और भी सुरंगे तैयार कर रखी होंगी ऐसे में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर प्रकाश दास के नेतृत्व में एक एक्सपर्ट टीम का गठन किया गया है। यह एक्सपर्ट टीम सुरंग के पास जाकर इलाके का जायजा लेगी। एक्सपर्ट कमेटी का मानना है कि भारी बारिश के कारण पानी का दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते बांध क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

कुछ लोगों को मगरमच्छ के अंडे भी तट पर मिले हैं। ऐसे में एक्सपर्ट टीम ने उन अंडों को प्रजनन के लिए गंडक नदी में सुरक्षित रख दिया है। एक्सपर्ट टीम का कहना है कि यह मगरमच्छ तालाब के निकट ही रहते हैं। पिपरासी के समीप खुदाई का कार्य किया जा रहा था, जब यह कार्य हो रहा था तो मगरमच्छ के अंडे मिले और खोजबीन की गई तो पता लगा की मगरमच्छों ने 10 फीट गहरी सुरंग बना रखी है। जब इस जगह का निरीक्षण किया गया तो पाया कि यहां पर और भी सुरंगे हो सकती है। इस कार्य में वन विभाग के सभी अधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *