बिहार में हर 3 मिनट में सड़क हादसे से होती है मौत? इन उपायों से आप बचाएं अपनी जिंदगी..

डेस्क : भारत जैसे देश में सड़क हादसों में मौतों की तादाद बड़ी महामारियों की तुलना में कम नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार देश में हर 3 मिनट पर एक जबकि हर दिन करीब 500 लोगों की सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु हो रही है। इसके पीछे हमारी असावधानी ही बड़ी वजह है। थोड़ी सतर्कता से हम इस खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

बिहार का हाल है बहुत खराब : बिहार सड़क हादसों की संख्‍या के मामले में तो पीछे है, लेकिन हादसों में होने वाली मौतों की अगर बात करें, तो ये काफी आगे है। साल 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में हर 100 सड़क हादसों में 78 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह राष्‍ट्रीय औसत के 36 के दोगुना से भी अधिक है। सड़क हादसों में मौत की दर के मामले में सिर्फ मिजोरम ही बिहार से आगे है।

हाइवे पर मौत में भी सबसे आगे बिहार : राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौत के मामले में भी बिहार काफी आगे है। इस मामले में भी यूपी, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक के बाद चौथे नंबर पर है। हालांकि यूपी के मुकाबले में बिहार की स्‍थ‍िति राहत देने वाली है। हाइवे पर हादसों के मामले में बिहार का स्‍थान दसवां है। इसके बावजूद हादसों से होने वाली मौतों के मामले में स्‍थान चौथा है। ऐसा इसलिए है कि हादसों के बाद प्रभावित लोगों को सही समय पर सही इलाज उपलब्ध नही हो पाता है।

Leave a Comment