बिहार में हर परिवार को मिलेंगे 3500 रुपए, CM नीतीश ने मंजूर किए 500 करोड़..

डेस्क : इस बार हुई भारी बारिश और सूखे के कारण किसानों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से फसल और सब्जियों का भारी नुकसान भी हुआ है. इसी नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार एक कदम उठा रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला यह किया है कि इस साल प्रत्येक किसान परिवार को 3500 रुपए की राशि छठ पर्व से पहले दी जाएगी. इसकी घोषणा धनतेरस के मौके पर की गयी थी. इसमें पहले चरण के लिए 500 करोड़ रुपए मंजूर भी कर दिए गये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से राशि सभी जिलों को भेजी.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के DM से एक-एक कर बात भी की थी. CM नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को कहा छठ पर्व से पहले हर हाल में किसानों तक यह राशि पहुंचा दी जाए. इसमें और भी जितने राशि की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा.

सभी प्रभावित को मिलेगी सहायता राशि : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा जानकारी के मुताबिक, राज्य के कुल 11 सूखाग्रस्त जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव, टोलों तथा बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में 3500 रुपये उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है. कोई भी प्रभावित परिवार छूटे नहीं, इसके लिए अधिकारियों को इसका ध्यान रखने को कहा गया है.

Leave a Comment