Bihar की धरती पर पधार रहे हैं चर्चित सिंगर Hansraj Raghuvanshi, जानिए – कहां होगा प्रोग्राम..

डेस्क : 14 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और इसके साथ ही एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेले की शुरुआत भी हो रही है। सावन के महीने में देवघर के वैधनाथ मंदिर में बाबा भोले भंडारी पर जल चढ़ाना शुरू हो जायेगा। भागलपुर के सुल्तानगंज से ही कावरियां हो या डाक बम सब जल भर कर देवघर की ओर प्रस्थान करते हैं। काफी दिनों से ही धीरे धीरे कांवरियों का हुजूम अब बिहार के भागलपुर आने लगा है।

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में कांवरिये जुट रहे हैं और इन कांवरियों का उत्साह बढ़ने के लिए हंसराज रघुवंशी 14 जुलाई को भागलपुर के सुल्तानगंज पहुँच रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सुल्तानगंज से श्रावणी मेलेबिहार के डिप्टी सीए। वहीं, दूसरी तरफ हंसराज कांवरियों का उत्साह बढ़ायेंगे। इस मेले का उद्धघाटन डिप्टी सीएम सहित कई माननीय करने वाले हैं। प्रसाशन की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है।

गुरुवार यानी 14 जुलाई से लेकर अगले महीने के 1 अगस्त तक भागलपुर से देवघर के रास्ते बोल बम के नारे से गूंजने शुरू हो जायेंगे। लेकिन सबसे पहले पूरा सुल्तानगंज 14 जुलाई को ‘मेरा भोला है भंडारी’ के नाम से गूंजने वाला है। आपको बता दें कि हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक है जो एक बहुत बड़े शिव भक्त हैं और शिव भजन गाते हैं। हंसराज का भजन ‘मेरा भोला है भंडारी’ सोशल मीडिया पर काफ़ी धूम मचा चुका है। इसी भजन ने हंसराज रघुवंशी को बतौर गायक स्थापित किया।

Leave a Comment