बिहार में पटाखे पर पाबंदी! दुकानदारों की हालत खराब, छाई मायूसी..

डेस्क : शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण के असर को देखते हुए फिर से इस दिवाली (Diwali 2022) पटाखे को फोड़ने पर पाबंदी रहेगी. इस बार दिवाली के अवसर पर लोग पटाखे नही फोड़ पाएंगे. पटना गया और वैशाली जिले में भी प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूर्णतः पटाखे जलाने पर कुछ दिन पहले ही प्रतिबंध लगे हैं.

इसे लेकर पटाखा दुकानों में भी काफी उदासी देखने को मिल है. दुकानदारों की फिर से बिक्री होने की संभावना न के बराबर है. इधर, जिलाधिकारी प्रणव कुमार (DM Muzaffarpur) ने शनिवार को शहर वासियों से एक अपील की है कि प्रदूषण के बढ़ते असर को देखते हुए इस साल दिवाली में पटाखे न छोड़ें.

पटाखा बाजार की बिक्री को लेकर दुकानदार हताश : मुज्जफरपुर जिले का प्रदूषण देश के कई प्रदूषित शहरों में सबसे ज्यादा है. दिवाली के बाद इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसी वजह से सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा है. हालांकि सरकार के इस निर्णय का असर सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और उन लोगों पर पड़ेगा जिन्होंने दीवाली को लेकर पटाखे जलाने और खुशियां मानाने की प्लानिंग भी कर ली होगी. सरकार के इस फैसले के बाद उनके सभी प्लानिंग पर पानी फिर जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *