Bihar में अग्निवीरों की पहली बहाली शुरू – रक्षा मंत्रालय ने जारी किया शेड्यूल, जानें – महत्वपूर्ण तिथि..

डेस्क : सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई अग्निपथ योजना के तहत जवानों के पहले बैच की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत फौज में नौकरी के लिएअभ्यर्थियों का सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। सेना का कहना है कि अग्निवीर’ भारतीय सेना में एक अलग रैंक पर नियुक्त किए जाएंगे जो सेना में किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा।

अभ्यर्थियों को अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी में होने वाली जवानों की भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। वहीं, अगर आप भी प्रतियोगीपरीक्षाओं की तैयारी रहे हैं तो इनकी बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई फ्री क्लासेस भी चलाई जा रही हैं।

क्या है अग्निपथ स्कीम : भारतीय सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू किये गए नए अग्निवीर स्कीम के जरिये 17.5 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के वर्ग के युवाओं युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्तीकिया जाएगा। दरअसल अग्निवीर स्कीम के नियमों के मुताबिक अब सेना में जितने जवानों की भर्ती होगी, उनमें से 75 प्रतिशत जवान चार साल की नौकरी के बाद रिटायर हो जाएंगे। वहीं 25 प्रतिशत जवानों कोआगे के लिए स्थायी कमीशन दिया जाएगा। हालांकि आर्मी ने सिर्फ़ वर्ष 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष की है। अगले साल से अधिकतम उम्र सीमा को वापस 21 वर्ष कर दिया जाएगा।

किन पदों पर होनी है भर्ती : आधिकारिक जानकारी के अनुसार थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती 6 अलग-अलग पदों के लिए की जाएगी। जुलाई के महीने से सेना की अलग-अलग रिक्रूटमेंट संस्थाएं भर्तियों के लिए रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीखजारी करना शुरू कर देंगे। थलसेना की सूची के तहत जिन 6 कैटेगरी में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, उनमें ये पद शामिल हैं।

  1. जनरल ड्यूटी
  2. टेक्निकल
  3. टेक्निकल (एविएशन, एम्युनेशन-एग्जामनर)
  4. क्लर्क, स्टोरीकीपर-टेक्नीकल
  5. ट्रेडसमैन (10वीं पास)
  6. ट्रैडसमैन (8वीं पास)
    तीन चरणों में होगी भर्ती के लिए परीक्षा :
    नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अग्निवीर की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 3 चरणों में आयोजित होगी।
  7. पहला फिजिकल टेस्ट
  8. दूसरा मेडिकल टेस्ट
  9. लिखित परीक्षा

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

  1. थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2022 से शुरू हो गए हैं।
  2. भर्ती रैली का आयोजन अगस्त 2022 के दूसरे सप्ताह से शुरु हो जाएगा।
  3. फिर पहले बैच की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 के बीच होगी।
  4. परीक्षा में पास हुऐ उम्मीदवार फिर ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेंगे और इनकी ट्रेनिंग दिसंबर 2022 में शुरू होगी।
  5. अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद जुलाई 2023 में थल सेना की यूनिट में रिपोर्ट करेगा।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी : अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा भी बन कर देख सकते हैं।

Leave a Comment