Purnia Airport को मिलेगी जमीन, ज्योतिरादित्य से मिले संजय झा, जानें – कब से होगा चालू..

डेस्क : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मुलाकात कर पटना एयरपोर्ट पर सुविधाओं के विस्तार एवं पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जल्द निर्माण शुरू कराने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर राज्य के मंत्री संजय झा से मुलाकात की जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि संजय झा ने बिहार में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की हैं. संजय झा की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुई हैं.

नाइट लैंडिंग के लिए मार्च 2023 तक अधिग्रहित होगी 24 एकड़ की जमीन : दरभंगा हवाईअड्डे पर नाइट लैंडिंग के लिए 24 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया मार्च 2023 तक पूरी हो जाएगी. सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए 52.5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष जून 2023 तक पूरी हो जाएगी. दरभंगा हवाईअड्डे के पास सिविल एविएशन सेवाओं से संबंधित एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने का भी उन्होंने सुझाव दिया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस सुझाव पर गंभीरता से विचार भी करेंगे.

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम हुआ पूरा : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जितनी जमीन की मांग की गयी थी, राज्य सरकार ने उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया अब पूरी कर ली है. जमीन के हस्तांतरण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अब जमीन की कोई समस्या नहीं है. उम्मीद है कि यह हवाईअड्डा जल्द ही चालू हो जायेगा.

Leave a Comment