गर्व! 75 साल में पहली बार गांव के युवक को मिली सरकारी नौकरी, ढोल-नगाड़े के साथ हुआ स्वागत..

डेस्क : उत्तर भारतीयों में खासकर यूपी, बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, खासकर बिहार में युवाओं की पहली कोशिश सिर्फ सरकारी नौकरी पाने की ही होती है. बिहार में एक ऐसा भी गांव हैं जहां आजादी के बाद से एक भी व्यक्ति को अब तक सरकारी नौकरी नहीं हुई लेकिन अब जबकि गांव के एक युवा ने इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ा है तो गांव में एक जश्न का माहौल है.

हम बात कर रहें हैं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की, जहां के कटरा प्रखंड के सोहागपुर गांव में पहली बार किसी युवक को सरकारी नौकरी लगी हैं. इसको लेकर परिवार और गांव में बेहद खुशी का माहौल है. आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर भी पूरे गांव में किसी को अब तकसरकारी नौकरी नहीं मिल पाई थी लेकिन अब गांव के ही युवक राकेश कुमार ने इस मिथक को अब तोड़ दिया है और अब वो सरकारी शिक्षक बन गए है.

यह बिहार का यह गांव लगभग 2000 लोगों की आबादी वाला है लेकिन आज तक किसी को सरकारी सेवक बनने की सफलता हाथ नहीं लगी थी. गांव के स्वर्गीय राम लाल चौधरी के पुत्र राकेश कुमार चौधरी ने अपनी सच्ची लगन और मेहनत के बदौलत मुकाम को हासिल कर दिखाया है. राकेश कुमार ने गांव में शिक्षा दीक्षा के बाद M.Com की पढ़ाई जिला दरभंगा के यूनिवर्सिटी से की और उसके बाद राजस्थान से B.Ed की परीक्षा भी पास की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *