सावधान! Bihar में पहली बार शराब पीते पकड़े जाने वालों के घर पोस्टर लगना शुरू..

डेस्क : बिहार में पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने वालों के घर पर मद्यनिषेध विभाग ने अब पोस्टर चिपकाना शुरू कर दिया है। इन पोस्टरों में चेतावनी दी गयी है कि अगली बार दारू पीते पकड़े गए तो सिर्फ जुर्माना देकर नहीं छूटेंगे, बल्कि जेल भी होगी। गया जिले से पोस्टर चिपकाए जाने की शुरुआत हुयी है। यहां मानपुर प्रखंड के एक गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को शराबियों के घर परचेतावनी वाला पोस्टर चिपकाया ।

उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि नये नियम के तहत अब पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने के बाद जुर्माना देकर रिहा होने पर संबंधित व्यक्ति के घर पर ही पोस्टर चिपकाया जाएगा। गया जिले में बुधवार को पहली बार लखीबाग के बबलू यादव के घर पर पोस्टर चिपकाया गया है। बिहार में गया से ही पोस्टर चिपकाए जाने की शुरुआत भी हुई है।

उन्होंने यह बताया कि बबलू यादव को पहली बार शराब पिये रहने के कारण 7 मई 2022 को पकड़ा गया था। उस वक्त जुर्माना देकर रिहा हुए थे। अब जब नया नियम आया हैं तो उसी के आधार पर उत्पाद सदर की टीम ने लखीबाग जाकर बबलू यादव के घर ‘नशामुक्त बिहार’ शीर्षक वाला पोस्टर भी चिपकाया है।

Leave a Comment