Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बिहार के इस जिले में अंतिम संस्कार के चार महीने बाद ‘प्रकट’ हुई बेटी तो चौंके गए घरवाले – जानिए कैसे ?

डेस्क : बिहार के सारण जिले से एक ऐसी खबर सामने निकल कर आ रही है जिसको जानकर आप चौक जायेंगे। बता दें कि जिस लड़की का 4 महीने पहले घर वाले अंतिम संस्कार कर चुके थे अब वह दोबारा लौट आई है। ऐसे में युवती ने खुद अपने आपको कोर्ट के आगे पेश किया है और कहा है कि वह जिंदा है।

यह पूरा मामला सारण जिले के शिवपुर निवासी त्रिलोकी गुप्ता की बेटी नेहा सोनी का है। इस साल की 26 जून को नेहा सोनी की शादी अजय प्रसाद से हुई थी। नेहा का कहना है कि वह आगे पढ़ना चाहती थी। मात्र 1 हफ्ते के बाद ही वह अपनी ससुराल से भाग गई थी। इसके करीब एक महीने बाद यानी कि जुलाई के महीने में इसुआपुर के पास एक युवती का शव मिलता है। यह जानकारी नेहां के घर पहुँचती है और नेहा के घर वाले उसको मृत मान लेते हैं और उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं इतना ही नहीं नेहा के घर वाले नेहा के ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज करवा देते हैं।

लेकिन अब नेहा वापस आ गई है। नेहा कुमारी यानी कि नेहा सोनी का कहना है कि अब वह ना ही ससुराल में रहेगी और ना ही मायके में रहेगी। वह आगे पढ़ाई करना चाहती है जिसके चलते वह कुछ समय के लिए दिल्ली भाग गई थी। इस मामले पर आगे कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं, पुलिस पर इस बात का जवाब देने की जिम्मेदारी आ गई है कि जो 4 महीने पहले शव मिला था वह कैसे नेहा का शव घोषित कर दिया गया।

Strange: family members shocked After seeing daughter, thought she was dead and had performed the last rites ann

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *