अब UP-बिहार नेपाल जुड़ेगा एक साथ – राम-जानकी मार्ग में सीवान से मशरख तक बनेगी फोरलेन सड़क..

डेस्क : राम-जानकी मार्ग के प्रथम चरण में बिहार के सीवान से मशरख तक कुल 50 Km लंबाई में फोरलेन सड़क बनेगी. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कुल 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी है. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर के दी है.

नितिन गडकरी ने किया Tweet : नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के सारण जिले में पिछड़े क्षेत्र, धार्मिक, पर्यटन स्थल (BRT) योजना के अंतर्गत NH-531 के फोरलेन तनरवा और सीवान बाइपास के निर्माण सहित NH-227A के सीवान से मशरख तक फोरलेन के निर्माण और उन्नयन को 1431.36 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति भी दी गयी है.

पहले चरण में 50 किमी सड़क का निर्माण : राम-जानकी मार्ग उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल को जोड़ने वाली सड़क है. हालांकि, इसके पहले चरण के लिए सीवान से मशरख तक कुल 50 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनाने के लिए एनएचएआइ ने पहले ही निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया था.

राम-जानकी मार्ग के प्रथम चरण में कुल 4 बाइपास का निर्माण होगा. इसमें करीब 4.63 Km लंबाई में सीवान बाइपास, करीब 7.38 Km लंबाई में तनरवा बाइपास, करीब 14.66 Km लंबाई में बसंतपुर बाइपास और करीब 2.29 Km लंबाई में मशरख बाइपास शामिल हैं. इसके अलावा एक बड़ा पुल, 14 छोटे पुल, 15 अंडरपास, एक ROB और 2 ग्रेड सेपरेटर का भी निर्माण होगा.

Leave a Comment