Bihar के ‘स्मार्ट प्रीपेड’ मीटर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, बड़ी राहत देने जा रही बिजली कंपनी

डेस्क : स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं को राहत देने की तैयारी में जुटी है बिजली कंपनी। इसके लिए कंपनी के सप्लाई कोड में भी परिवर्तन किया जा रहा है। कंपनी के CMD संजीव हंस के अनुसार नए और पुराने सभी श्रेणी के स्मार्ट प्री पेड मीटर उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ भी मिलेगा।

लोड बढ़ने से बिल भी हो जा रहा अधिक : स्मार्ट प्री पेड मीटर के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल अधिक रहने की शिकायत पर बिजली कंपनी ने अब पूरी स्थिति का आकलन कराया। जिससे यह पता चला कि लोड बढ़ने की वजह से बिजली बिल की राशि पहले की तुलना में काफी बढ़ जा रही है। होता यह है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं ने तय KW का कनेक्शन लिया हुआ है।

कोई 2 किलोवाट तथा कोई 2 3 या 4 किलोवाट का कनेक्शन लेता है। जब स्मार्ट प्री पेड मीटर की व्यवस्था नहीं थी तो यह बात नोटिस में नहीं आती थी। वहीं जब स्मार्ट प्री पेड की व्यवस्था शुरू हुई तो यह बिजली की खपत के हिसाब से लोड को जोड़ ही लेता है। लोड बढ़ने पर दंड शुल्क और प्रति यूनिट दर के बढ़ जाने से उपभोक्ता के बिल की राशि अधिक हो जा रही है।

Leave a Comment