बिहार वासियों के लिए खुशखबरी! अब ऑनलाइन मिलेगा जमीन के दस्तावेज, जानें – कैसे ?

न्यूज़ डेस्क: बिहार में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब निबंधित भूमि का दस्तावेज रजिस्टर खोजने या प्राप्त करने के लिए किसी भी रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब आप इसे ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, राज्य के बेतिया में अब भूस्वामी को घर बैठे जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन मिल जाएगी। सभी दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है। ये सुविधा बेतिया के जिला अवर निबंधन कार्यालय में बहाल कर दी गई है। दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आवेदक को गूगल पर जाकर भूमि की जानकारी पर क्लिक करना होगा।

फिर उसमें मांगी गई जानकारी देकर जमीन मालिक का नाम, खाता व खेसरा नंबर देना होगा। उसके बाद उन्हें अपने खाते से निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को ऑनलाइन दस्तावेज मिल जाएगा। जिला अवर निबंधन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में वर्ष 2005 से 2022 तक के ऐसे सभी दस्तावेज इस कार्यालय में अपलोड कर दिये गये हैं। इस अवधि के बीच लोग जब चाहें सभी दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला अवर निबंधन कार्यालय बेतिया से संबंधित डेढ़ लाख से अधिक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं. ये सभी दस्तावेज पिछले 17 साल के हैं। पुराने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया भी जारी है।

जिला अवर निबंधन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस कार्यालय से वर्ष 1974 के दस्तावेज भी ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे। ऑनलाइन दस्तावेज निकालने के लिए प्रति दस्तावेज सात सौ रुपए देने होंगे। यह राशि भूमि धारक द्वारा ऑनलाइन भुगतान की जाएगी। इसके लिए किसी बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है। अभी तक जमीन की जानकारी देने के बाद अपने दस्तावेजों की सेकेंडरी कॉपी लेने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। इस प्रणाली के लागू होने के बाद दस्तावेज़ तुरंत प्राप्त हो जाएगा।

Leave a Comment