Bihar से वाराणसी रूट पर सरकारी बस सेवा शुरू – महज 8 घंटे में काशी पहुंच जाएंगे यात्री..

डेस्क : बिहार के दरभंगा से वाराणसी के बीच सरकारी बस सेवा की सुविधा अब शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इस रोजाना सर्विस से विशेषकर बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों को अब खास सुविधा मिलेगी. अब 8 घंटे में लोग वाराणसी की यात्रा भी पूरी कर लेंगे. ये बस कादिराबाद सरकारी बस अड्डा से वाया वाराणसी भदोही तक जायेगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर झा ने फीता काटकर मंगलवार के दिन इस बस को रवाना किया. बस रोजना दरभंगा से सुबह 7 बजे से खुलेगी.

वाराणसी का किराया मात्र 630 रुपये

बस दिल्ली मोड़ होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर व बनारस से भदोही पहुंचेगी. बस 8 घंटे यानी दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी तक पहुंच जायेगी. शाम 5 बजे यात्रियों को भदोही बस अड्डा पर उतार दिया जायेगा. दरभंगा से भदोही तक की पूरी यात्रा 10 घंटे में पूरी होगी. वाराणसी का किराया मात्र 630 रुपये व भदोही के लिए 700 रुपये किराया लगेगा. यह बस फुली एसी है. मनोरंजन के लिए लेडी स्क्रीन लगाया गया है. पैसेंजरों की सुविधा के मद्देनजर सीट को आगे-पीछे करने के लिए एक पुस बैक सिस्टम भी दिया गया है. बस में कुल 35 सीट है. पहले दिन यहां से करीब डेढ़ दर्जन यात्री इस बस से रवाना हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *