बिहार में भूमिहीन सवर्णों को घर बनाने के लिए जमीन देगी सरकार
डेस्क : बिहार में गरीब सवर्णों को भी सरकार के द्वारा वास की जमीन मुहैया करवाई जाएगी । इस आशय की जानकारी सदन में जबाब देते हुए राज्य के भू एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार राज्य में भूमिहीन और आवास विहीन सवर्णों को भी वासभूमि दिया जाएगा। सरकार के द्वारा इस योजना पर विचार किया जा रहा है। बिहार सरकार का फैसला हुआ तो ऐसे गरीब सवर्णों को भी वास भूमि और आवास दिया जाएगा। बताते चलें कि बिहार में बहुत साल पहले सवर्ण आयोग का गठन किया गया था , जो अबतक लगभग मृतप्राय स्थिति में ही है।ț
दूसरी तरफ केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक आधार पर सवर्णों को भी आरक्षण दिए जाने के प्रावधान के बाद अब नीतीश सरकार भी इस मुद्दे पर फ्रंटफुट से बैटिंग कर रही है। जिसके बाद बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय विधान परिषद में रणविजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी राज्य के महादलित, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के एनेक्चर एक और दो के वासरहित परिवारों को सरकार वासभूमि देती है। अब गरीब सवर्णों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। बिहार सरकार इस मामले पर गम्भीरता से विचार कर रही है। हालांकि सरकार का यह विचार व्यवहार में परिवर्तन कब तक होगा यह तो आने बाले वक्त में ही पता चल सकेगा । परन्तु सवर्णों को लेकर नीतीश सरकार की संजीदगी देख राजनीतिक पण्डित मास्टर स्ट्रोक बताने पर लगे हुए हैं।