Bihar बनेगा उद्योग हब! 10 हजार एकड़ जमीन पर लैंड बैंक बनाएगी सरकार, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार..

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रविवार को चैंबर सभागार में 65वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया था.इसका उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने किया. चैंबर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी. इस सभा में व्यवसायियों ने उद्योग और व्यवसाय से संबंधित समस्याएं सामने रखीं. जिनमें किसी कारण उद्योग नहीं चला सकने वाले उद्योगपतियों से बियाडा की भूमि वापस लेने, बिजली और जलजमाव की समस्याएं महत्वपूर्ण थी. नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस की वसूली करने की बात व्यवसायियों ने बड़ी प्रमुखता से उठायी. कई व्यवसायियों ने आई हॉस्पिटल खोले जाने का मुद्दा भी प्रखरता से उठाया.

व्यवसायियों की परेशानियां सरकार देख रही : मंत्रीसभा को संबोधित करते हुए सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि व्यवसायियों की परेशानी सरकार देख रही है. बियाडा से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द किया जाएगा. बिहार में लैंड बैंक बनाया जा रहा है, जिससे बाहर के उद्योगपति यहां आकर अपना व्यवसाय लेंगे. सरकार के पास मार्च तक 10 हजार एकड़ जमीन को लैंड बैंक बनाएगी. इससे उद्योगपतियों को काफी सुविधा होगी. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहर से हवाई यात्रा शुरू हो, इसके लिए वे व्यवसायियों के साथ प्रतिनिधिमंडल बना कर कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं. इस सभा का संचालन कृष्ण मुरारी भरतिया ने किया. इस मौके पर श्रीराम बंका, अनूप ककरानिया, राजीव केजरीवाल, शिव शंकर प्रसाद साहू, संजीव साहू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

कोर्ट न जाएं उद्यमी, समस्या सुलझा लेंगे : उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बियाडा और बैंक की समस्या जल्द समाप्त कर दी जाएगी. उद्योगपतियों की भूमि बियाडा वापस नहीं लेगी. इस मामले पर हमलोग मिल बैठ कर बात भी करेंगे. किसी भी व्यवसायी को कोर्ट न्यायालय जाने की जरूरत नहीं है. बिहार में उद्योग का बजट भी बढ़ेगा. नवंबर से बिहार में उद्योग और उससे संबंधित सड़कें, पानी और बिजली की समस्या को दूर करने के लिए काम भी शुरू होगा. उद्योगपति अपने सामान की गुणवत्ता भी बढ़ाए, जिससे सामान की 50 प्रतिशत खपत बिहार में ही हो. अगर किसी भी व्यवसायी या उद्योगपति को कोई समस्या हो तो वे आवेदन दें, उनकी समस्याओं का शीध्र ही निपटारा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *