Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जेडीयू में हुए शामिल, हाल ही में लिया था वीआरएस

डेस्क : बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) आज शाम राज्य की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइडेड (JDU) में शामिल हो गए है।पांडे ने पिछले दिनो डीजीपी पद से इस्तीफा देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ली थी।तभी से ऐसा माना जा रहा था कि उन्होंने चुनावी पारी खेलने के लिए ही ऐसा किया है।बहरहाल गुप्तेश्वर पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी में शामिल हुए।मन जा रहा कि पांडे अपने गृह जिले बक्सर से चुनाव लड़ सकते हैं।यहाँ बताते चले कि पांडे शनिवार को भी जेडीयू दफ्तर गए थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी लेकिन पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।

शनिवार को जब पांडे जेडीयू दफ्तर गए थे तब वहां वे करीब 10 मिनट तक रहे थे।इसी दौरान उन्होंने सीएम से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद जब वे बाहर आये तो मीडिया के सवालों (कब जेडीयू में शामिल हो रहे हैं) का जबाव देते, उन्होंने कहा था कि वह फिलहाल किसी भी दल में शामिल होने नहीं जा रहे। वह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात करने आए थे क्योंकि सीएम ने बतौर डीजीपी काम करने के लिए अच्छा माहौल दिया था।

हालांकि, पांडे ने इशारा किया था कि उनके समर्थक चाहते हैं कि वो चुनाव लड़ें।इस दौरान पांडे नेनीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर बिजली, सड़क और विकास के तमाम काम की खुलकर प्रशंसा की। वही गिरिराज सिंह ने पांडेय को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में कहीं से भी लड़ें गुप्तेश्वर पांडे, जीत जाएंगे। पांडे के अलावा एक और पूर्व डीजी ने जेडीयू के साथ अपना सियासी सफऱ शुरू किया है।पूर्व डीजी (भवन निर्माणः सुनील कुमार ने भी पिछले महीने ही जेडीयू ज्वाइन किया था।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *