बिहार वासियों को बड़ी सौगात! पटना- दिल्ली रूट पर चलेगी हाई स्पीड Vande Bharat Express, जानें – किराया..

डेस्क : इंडियन रेलवे बिहार के लोगों को के लिए बड़ी सौगात देने को पूरी तरह से तैयार है। इस साल के आखिर तक रेलवे देश के 27 रूटों पर 18 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पूरी तरह से तैयार तैयार है। पहले फेज में रेलवे द्वारा जिन रूटों का चयन किया गया है, उसमें पटना-काशी-दिल्ली को भी शामिल किया गया है। ये ट्रेन यात्रियों को महज 4 घंटो में पटना से दिल्‍ली पहुंचा देगी। मालूम हो अभी पटना से दिल्‍ली जाने में राजधानी एक्सप्रेस से 12 घंटे लगते हैं।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा : वंदे भारत को लेकर रेलवे का कहना है कि “दिल्ली-पटना रूट पर यात्रियों का काफी दबाव है। अभी इस रूट पर तेजस, राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेन चल रही हैं। बेहतर सुविधा के लिए रेलवे यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाकर उन्‍हें बेहतर विकल्प देगी। इस ट्रेन के चलने से इस रूट पर लोगों का समय भी बचेगा। इसके अलावा भी यात्रियों को कई प्रकार की विशेष सुविधा मिलेगी।” हालांकि अभी इस ट्रेन के किराये को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बुलेट ट्रेन को देती है टक्‍कर : वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि “वंदे भारत एक्‍सप्रेस कई मामलों में बुलेट ट्रेन को भी पछाड़ती है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन जीरो से सौ किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में कुछ ही सेकेंड लगाती है। ये ट्रेन 54 सेकंड में जीरो से 100 किलो मीटर की स्पीड पर पहुंच जाती है, जबकि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली बुलेन ट्रेन को इस दूरी को तय करने में 55.4 सेकेंड लग जाते हैं।”

अपग्रेडेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से चलेगा : रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि के वंदे भारत एक्‍सप्रेस का अपग्रेडेड मॉडल काफी अच्‍छा है. इस ट्रेन की रफ्तार इसे दूसरे ट्रेनों से काफी अलग बनाती है. फिलहाल वंदे भारत एक्‍सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. आने वाले समय में इसे 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ाने की बात चल रही है. साल 2025 तक इसका अपग्रेडेड वर्जन आएगा जो 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ेगा.

Leave a Comment