होली में घर जाने वाले यात्रियों के लिए झटका , बिहार में 20 प्रतिशत तक बढ़ गया बसों का किराया

डेस्क : बिहार वासियों को अगले महीने होली के त्योहार पर सफर करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल के दाम के लगातार बढ़ने की वजह से बस संचालकों ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। कुछ दिनों पहले बिहार मे ऑटो का किराया भी बढाया गया था।

अब पेट्रोल-डीजल के दाम का असर देखिए ऑटो के बाद बसों के किराये भी बढ गया हैं। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग की इजाजत के बिना ही बिहार ट्रांसपोर्ट मोटर फेडरेशन ने लंबी रूट की बसों का किराया 20 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 20 फीसदी बढ़ा किराया 14 मार्च की रात के 12 बजे (15 मार्च) के बाद से लागू होगा। इस विषय पर प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि डीजल, टायर, मोटर पार्टस, इंश्योंरेंस, रोड टैक्स, टॉल प्लाजा, बैट्री एवं अन्य सामान के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। साथ ही खलासी-कंडक्टर व ड्राइवर को भी पहले से अधिक मेहनताना दिया जा रहा है।

जगह – पुराना (सामान्य) -नया -पुराना (एसी) नया

  • पटना -110 -135 -130 -160 रुपये प्रति यात्री
  • हाजीपुर -90- 115- 115- 130 रुपये प्रति यात्री
  • दरभंगा- 80- 100 -100- 125 रुपये प्रति यात्री
  • मधुबनी -145 -170 -170- 200 रुपये प्रति यात्री
  • समस्तीपुर -80 -100 -100 -125 रुपये प्रति यात्री
  • मोतिहारी -100 -120 -120 -140 रुपये प्रति यात्री
  • बेतिया -175 -200- 200- 230 रुपये प्रति यात्री
  • बेगूसराय- 120 -150- 150 -180 रुपये प्रति यात्री
  • पूर्णिया -300 -360 -360 -410 रुपये प्रति यात्री
  • भागलपुर 300‍- 370 -350 -400 रुपये प्रति यात्री

Leave a Comment