अब आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बिहार चुनाव के बीच में, तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कही ये बड़ी बात

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान होते ही सभी राजनीतिक दलों में वोटरों को अपने पक्ष में रिझाने की जोर आजमाइश शुरू हो चुकी हैं।अब तो राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र भी जारी का दिया है। महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम देते हुए आज यानि की नवरात्र के पहले दिन जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से घेर लिया है।

इसके साथ ही, तेजस्वी ने ये भी कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तब भी नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए। नीतीश पर तेजस्वी यादव इस कदर हमलावर थे कि उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र कर डाला। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप तो अमेरिका से आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे।

इससे पहले अपने घोषणा पत्र जारी कर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरुआत है, कलश की स्थापना की गई है। कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है। हम ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ जारी कर रहे हैं।पटना के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया गया।तेजस्वी के घोषणा पत्र में क्या-क्या है :-

  • हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।
  • फीस माफी की भी होगी घोषणा।
  • इसके अलावा सरकार बनती है तो परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए भी किराया सरकार देगी।
  • साथ ही, शिक्षकों के लिए समान वेतना का वादा भी पूरा किया जाएगा।

Leave a Comment