Bihar में 9वीं से 12वीं के सभी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें – कितना पैसा मिलेगा..

डेस्क : अगर आप हायर सेकेंडरी के स्टूडेंट हैं मतलब 9 वी से लेकर 12 वी तक के विद्यार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (The Department of Social Justice and Empowerment) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Economically Backward Category ) यानी EWS के छात्रों के लिए एक केंद्र सरकार अम्ब्रेला योजना लागू कर रही है. इस योजना का नाम है पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया हैं।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू कर दिया गया हैं जिसकी अंतिम तिथि 26 अगस्त हैं। इस योजना के तहत हर वर्ष 9 वी से लेकर 12 वी के बच्चों को छात्रवित्ति दी जाएगी जिसमें 9 और 10 तक के बच्चों को सालाना 75 हज़ार रुपये और 11 और 12 तक के बच्चों को 1.25 लाख रुपये मिलेंगे।

केंद्र सरकार की तरह से बिहार के गरीब,ओबीसी,EWS दिव्यांग छात्रों के लिए 18.50 करोड़ की छात्रवित्ति दी जाएगी जिससे बिहार के करीब 1800 छात्र लाभान्वित होंगे। 6 लाख बच्चों ने किया आवेदन: इस योजना का लाभ उठाने के लिए करीब 6 लाख बच्चों ने आवेदन दे दिया हैं। जिनके परिवार की प्रति वर्ष आय 2.5 लाख से कम हैं।

Leave a Comment