बिहार में 4 से 6 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से मिलेगी जमीन, औद्योगिक भूमि का भी आवंटन शुरू..

डेस्क : राज्य के प्लग एंड प्ले औद्योगिक परिसरों में 4 से 6 रुपये प्रति वर्ग फुट किराये पर शेड आवंटित किये जायेंगे. सूबे में इस तरह की 55605 स्क्वेयर फुट के शेड मौजूद हैं. इसी क्षेत्र में से निवेशकों को जगह आवंटित की जानी है. यह शेड हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर,जहानाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में भी मौजूद हैं. आवंटन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. बियाडा ने इस संदर्भ में जरूरी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है. इसके आवेदन ऑनलाइन किये जाने हैं. बियाडा के मुताबिक प्लग एंड प्ले परिसर में निवेशकों को 15 साल की लीज रेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी करने होंगे.

प्लग एंड प्ले औद्योगिक परिसर में अब होगा जगह का आवंटन : यह समूची कवायद टेक्सटाइल एवं लैदर पॉलिसी के तहत की जाएगी. यह समूचे परिसर में टैक्सटाइल और लैदर वस्तुओं के निर्माण यूनिट को प्राथमिकता भी दी जायेगी. इन सभी जगहों पर पॉलिसी के तहत दिये जाने वाले इन्सेंटिव भी दिये जायेंगे.

भागलपुर में प्लग एंड प्ले सुविधा वाले परिसर में 23490 वर्गफुट, मुजफ्फरपुर में 16740, हाजीपुर में 12375 और जहानाबाद में 3000 फुट में आवंटन योग्य बना है. पटना में भी करीब 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी विकसित किया जा रहा है. प्लग एंड प्ले सुविधा युक्त शेड में निवेशक को केवल अपनी मशीन ले जानी होती है. शेष सुविधाएं वहां पहले से ही मौजूद होती हैं. यह शेड सिर्फ किराये पर ही दिये जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *