बिहार : अब थाने में किसी को भी डांट कर नही भगा सकेंगे पुलिस – हो रही यह नई व्यवस्था..

डेस्क : बिहार के थानों में अब पुलिसकर्मी हों या कोई बाहरी व्यक्ति, हर एक गतिविधि पर कैमरे की खास नजर होती है। पर अब यहां किसी भी शख्स की मौजूदगी की गवाही सिर्फ तस्वीरें नहीं देंगी, जुबान से निकले हर एक शब्द की भी अब रिकॉर्डिंग होगी। थानों में लगे CCTV कैमरे में तस्वीरों के साथ बातचीत भी रिकॉर्ड की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत थानों में लगे CCTV कैमरे को अब अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि वहां होनेवाली बातचीत भी रिकॉर्ड हो सके

औसतन दस कैमरे हर थाने में लगे हैं थाने में आनेवाले आमजनों के साथ गिरफ्तार या हिरासत में लिए लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार आदि की भी जानकारी व अन्य कारणों से पूरे थाना परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। बिहार में सभी थाना और आउट पोस्ट (ओपी) को CCTV कैमरे की निगरानी में रखे गये हैं। बड़े थानों में 1 दर्जन से ऊपर और छोटे में इससे कम कैमरे लगाए गए हैं। थाना प्रभारी का कक्ष, हाजत, सरिस्ता समेत पूरा थाना परिसर कैमरे की जद में होता है। बाहरी हिस्से में जो कैमरा होता है वह 360 डिग्री का पूरा एरिया कवर करता है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के प्रत्येक थाने में औसतन 10 CCTV कैमरे लगे हैं। नये नियमों के तहत अब वीडियो और वॉयस रिकार्डिंग को भी अब सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *