अग्निवीर बहाली : Bihar में 1 नवंबर से होगी भर्ती – इन 8 जिले के नौजवानों के लिए मौका…

डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 1 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1 नवंबर की सुबह 7 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। दक्षता परीक्षा 2 नवंबर से शुरू होगी।

इसमें मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 16 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। जिन जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है,

इसमें चक्कर मैदान के पश्चिम व दक्षिणी स्थित मंदिर के समीप मोड़, प्रतीक्षा के लिए जमा होने वाले पंडाल के पास, चक्कर मैदान के उत्तरी भाग में RCDI कार्यालय के सामने सड़क पर निकास द्वार पर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के समीप सड़क मोड़ पर, परिसदन के समीप हॉस्पिटल मोड़ पर, चक्कर मैदान में स्थापित भर्ती कैंप व नियंत्रण कक्ष, चक्कर चौक, बटलर चौक, माड़ीपुर पावर हाउस चौक, माड़ीपुर ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन परिसर, सरकारी बस स्टैंड इमलीचट्टी, आमगोला ओवरब्रिज, LS कॉलेज, कलमबाग चौक भी शामिल है।

अग्निवीर की भर्ती रैली को लेकर चक्कर मैदान परिसर में शौचालय और पेयजल सहित अन्य व्यवस्था भी की जा रही है। कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कुल 50 अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। 25 यूरिनल और एक VIP टॉयलेट की व्यवस्था होगी। भर्ती के दौरान 40 दिनों तक हर दिन 2 टैंकर पानी की व्यवस्था होगी। 2 मोबाइल टॉयलेट भी होंगे।

अस्थायी बिजली कनेक्शन जिला प्रशासन ने विद्युत कार्यपालक अभियंता अर्बन-1 को बिजली व्यवस्था सही करने का निर्देश भी दे दिया है। भर्ती स्थल पर विद्युत समस्याओं का आकलन करते हुए अस्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिए भी कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *