गजब! 8 हजार महीने कमाने वाले को Income Tax ने भेजा 37 लाख का GST नोटिस..

डेस्क : किसी भी दिहाड़ी मजदूर की कमाई के बारे में अगर पूछा जाए तो ज्यादातर लोग कहेंगे- कुछ सौ या ज्यादा से ज्यादा एक हजार रुपये होगी. लेकिन बिहार के खगड़िया जिले में इससे अलग एक दिहाड़ी मजदूर को आयकर विभाग से 37.5 लाख रुपये बकाया भुगतान का एक नोटिस मिला है. दिहाड़ी मजदूर को इनकम टैक्स का नोटिस (Income Tax Notice) मिलना बिलकुल वैसा ही अनुभव था जैसा बिना बारिश के बाढ़ का आना हो. रोजाना लगभग 500 रुपये तक कमाने वाले बिहार के खगड़िया जिले के मघौना गांव निवासी गिरीश यादव ने इस मामले के संबंध में नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

अलौली थाना के प्रभारी पुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमने मामले को दर्ज कर लिया है और गिरीश यादव के द्वारा साझा की गई सारी जानकारी के आधार पर जांच भी शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया से यह धोखाधड़ी का मामला लगता है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता गिरीश को उसके नाम से जारी पैन नंबर के आधार पर यह नोटिस मिला है. पुरेंद्र कुमार ने कहा कि गिरीश यादव का कहना है कि वो दिल्ली में रह कर मजदूरी का काम करता है. यहां पर उसने एक बार एक दलाल (एजेंट) के जरिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश भी की थी पर उसके बाद कभी कोई भी मुलाकात उस दलाल से नहीं हुई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा इनकम टैक्स के नोटिस में गिरीश यादव को राजस्थान में स्थित एक कंपनी से जुड़े होने की बात भी कही गई है, लेकिन उनका कहना है कि वो कभी राजस्थान गया ही नहीं.

Leave a Comment