मैं अपने पिता जी की हत्या कर देना चाहता था – IPS शिवदीप लांडे का बड़ा खुलासा..

डेस्क : सिंघम के नाम से चर्चित IPS शिवदीप लांडे अपने पिता की हत्या करना चाहते थे. ये सनसनीखेज खुलासा खुद शिवदीप लांडे ( IPS Shivdeep Lande) ने ही किया है. अपनी पुस्तक ‘वुमेन बिहाइंड द लायन’ का विमोचन (Shivdeep Lande released book Women Behind the Lion) के दौरान IPS शिवदीप लांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वे IPS और जीवन में जो कुछ हैं, वह अपनी मां की वजह से हैं क्योंकि उनके पिताजी नशे के आदी थे. उन्होंने अपनी जमीन और मेरी मां के जेवर भी बेच दिये थे. उन्हें पढ़ने-पढ़ाने में भी कोई रूचि नहीं थी. इसलिए मेरा मन अपने पिता की हत्या करने का करता था और इसके लिए उन्होंने कई दफा प्रयास भी किया था लेकिन मेरी मां मुझे और मेरे पिता दोनों को मुश्किल घड़ी में संभालती रहीं.

फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करने के लिए कई बार मिला ऑफर

IPS लांडे ने बताया कि मेरी मां ने पढ़ने में काफी मदद की, जिसकी वजह से मैं IPS बन सका. उन्होंने अपनी पुस्तक में इन सारी बातों का जिक्र किया है. IPS शिवदीप लांडे की मानें तो वे काफी सामान्य परिवार से थे. बारिश होती थी तो मैं घर के एक कोने में बारिश में ही बैठकर पढ़ता था. जब धूप होती थी तो मैं धूप में ही घर के कोने में बैठ कर पढ़ता था. उस समय मेरी मां मेरे पीछे हमेशा से ही खड़ी रहती थी. उन्होने मेरा काफी सपोर्ट भी किया है. आज मैं अगर IPS बना हूं तो मां का सबसे बड़ा योगदान है. उनकी प्रेरणा से ही आज हम लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही IPS शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार में उन्हें काफी सम्मान मिला है, उन्हें कई बार फिल्म इंडस्ट्री से अभिनय करने के लिए भी ऑफर मिला है लेकिन वे पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करना चाहते हैं.

Leave a Comment