Bihar में गंगा नदी से जुड़ेगी झारखंड की स्वर्ण रेखा और दामोदर नदी, जानें – क्या है पूरा प्लान..

डेस्क : गंगा नदी से झारखंड की दो नदियों स्वर्णरेखा और दामोदर को जोड़ने की कवायद केंद्र सरकार ने तेज कर दी है. झारखंड की दोनों नदियों को गंगा से जोड़ने की संभावनाओं को तलाशने की जिम्मेवारी NIT पटना को सौंपी गई है. NIT के विशेषज्ञ झारखंड की दोनों नदियों को गंगा से जोड़ने के तरीके बताएंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों नदियों को किस जगह पर और कैसे जोड़ा जाना है इस पर पूरी रिपोर्ट एनआइटी पटना तैयार भी करेगा. इसके साथ ही NIT को यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय जल विकास आथरिटी ने दी है. NIT को यह काम डेढ़ साल में पूरे करना होगा. इसमें एक करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होने की संभावना है. हालांकि इसके साथ ही यह कार्य इसी महीने से शुरू कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से देश की 30 नदियों को एक-दूसरे से लिंक करने के लिए एक कार्ययोजना बनाई गई है. इसमें एनआइटी पटना समेत देश के चार संस्थानों को इस काम में लगाया गया है. NIT पटना को गंगा, दामोदर एवं स्वर्णरेखा नदी के जोड़ने की संभावनाओं की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि अभी इसका अध्ययन जारी है.

Leave a Comment