बिहार में IPL की तर्ज पर शुरू हुआ KPL टूर्नामेंट – क्रिकेटरों की लगी बोली, जानें – कैसे होता है सिलेक्शन..

डेस्क : बिहार के भागलपुर में आईपीएल की तर्ज पर क्रिकेट टुर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. बिल्कुल IPL की तर्ज पर ही यहां क्रिकेटरों की बोली लग रही है. इस दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टुर्नामेंट के लिए खरीदने टीम मैनेजमेंट प्रयासरत भी रहे. इस टूर्नामेंट में सबसे महंगे खिलाड़ी शिवनारायणपुर के साजन कुमार रहे जिनकी अधिकतम बोली 9,400 रुपये लगायी गयी है.

कहलगांव प्रीमियर लीग (KPL) के लिए रविवार को क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली लगी. शहर के पास ही पीटू विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिवनारायणपुर के साजन कुमार को सबसे अधिक 9,400 रुपये में MCC टीम ने खरीदा. शिवनारायणपुर के ही ऑलराउंडर रविरंजन को 8,000 रुपये मिले हैं.

शोभनाथपुर के खिलाड़ी दीपंकर कुमार सिंह 7,800 रुपये में बिके हैं. इस हरफनमौला खिलाड़ी को उसी की घरेलू टीम बांसुरी ब्लास्टर शोभनाथपुर की कमेटी ने खरीदा हैं.पीरपैंती के खिलाड़ी विष्णु कुमार 7,000 रुपये, आदित्यदेव 4,800 व मलय 4,000 रुपये में बिके. 10 टीमों की कमेटी ने कुल 160 खिलाड़ियों को खरीदा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *