सिंगापुर और इंग्लैंड में खुलेगा लालू-राबड़ी अगरबत्ती का शोरूम – जानें क्या है तेजप्रताप यादव का बिज़नस प्लान

डेस्क : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपना बिजनेस शुरू किया है बता दें की उन्होंने LR Aggarbatti नाम से कंपनी खोली है। LR Aggarbatti नाम की कंपनी का आइडिया उनको अपने माता पिता के नाम के पहले अक्षर से आया है। कंपनी धूपबत्ती और अगरबत्ती बेचने का काम करेगी। फिलहाल, उन्होंने भारत में अपने शोरूम खोले हैं अब उनको विदेशों से भी ऑफर आने लगे हैं।

इंग्लैंड और सिंगापुर के कई व्यापारियों ने तेज प्रताप यादव से सीधा संपर्क साधा है। बाहर के व्यापारियों ने इच्छा जाहिर की है कि वह एलआर अगरबत्ती को बेचना चाहते हैं ऐसे में अब जल्द ही तेज प्रताप यादव अपने शोरूम विदेशों में खोलेंगे। अगरबत्ती बनाने की सारी मशीन लालू प्रसाद यादव के खटाल में लगाई गईं है। यहाँ पर उनकी गाय और भैंस बंधा करती थी, एक समय पर पाली हुई गाय और भैंस का दूध बाजार में बिका करता था। लेकिन अब यहां पर अगरबत्ती का मुख्य केंद्र नजर आएगा। बता दे की दानापुर में अनेकों कर्मचारी काम करने लग गए हैं।

तेज प्रताप यादव ने अपने शोरूम में अगरबत्ती की कीमत कम से कम 100 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 1000 रुपए रखी है। ऐसे में गुलाब और चंदन जैसी अन्य खुशबू वाली अगरबत्तीया ग्राहकों को मिल रही हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जितना भी रो-मटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा है वह पूरी तरीके से प्राकृतिक है। यहां पर जो भी फूल मंदिरों में चढ़ाए जाते हैं उनको फेंक दिया जाता है लेकिन इन फूलों को वापस से अगरबत्ती बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Comment