Lalu Yadav की बढ़ीं मुश्किलें – जमीन के बदले नौकरी घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट..

डेस्क : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में शुक्रवार को चार्जशीट भी दाखिल की है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी हाल ही में CBI की विशेष अदालत में दायर आरोप पत्र में आरोपित बनाया है। आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को रेलवे में जमीन के बदले कथित तौर पर नौकरी देने से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को प्राथमिकी में बदल दिया गया था।

RJD के कई नेताओं के यहां पड़ चुके हैं छापे : आपको बता दें कि मामला केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान हुए जमीन के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले का है। जांच एजेंसी के मुताबिक उम्मीदवारों की रेलवे ग्रुप डी में नियुक्ति की गयी थी। इसके बदले नौकरी पाने वालों ने अपनी या परिवार के सदस्यो की जमीन दे दी थी।

आरोप यह है कि यह जमीन राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के साथ हेमा यादव के नाम पर दर्ज की गई थी। एजेंसी ने यह आरोप लगाया है कि पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन लालू परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान करके अधिग्रहित की थी। इसके पहले सुनील सिंह, अशफाक करीम, फैयाज अहमद और विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुबोध राय समेत RJD के कई वरिष्ठ नेताओं के परिसरों में छापे मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *