विक्रमशिला सेतु के समानांतर होगा शानदार 4-लेन का निर्माण – अब झारखंड-बंगाल जाना होगा आसान..

डेस्क : बिहार में भागलपुर से नौगछिया वाहन से यात्रा करना बेहद आसान होने वाला हैं। अब पहले जैसी जाम की समस्या से भी बहुत ही जल्द निजात भी मिलने वाली वाली हैं। भागलपुर से 2 राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। दोनों योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पहले ही किया जा चुका हैं पहली योजना मुंगेर से मिर्जा चौकी तक 108 किलोमीटर फोरलेन सड़क के निर्माण का है।

इसमें 5,788 करोड़ का खर्च भी आएगा। जबकि दूसरी योजना 124 किलोमीटर वर्तमान NH-80 के चौड़ीकरण व पीक्यूसी मोड पर मरम्मत की है। इस पर 1,044 करोड़ रुपये भी खर्च होंगे। फोरलेन बनने से मोकामा से आने वाली गाड़ियां राजेंद्र सेतु होकर बेगूसराय-खगड़िया के बीच NH-31 से जुड़ेगा। यह श्रीकृष्ण सिंह सेतु होकर मुंगेर आएगी और फोरलेन से मिल जाएगी। इसके निर्माण के लिए 4 पैकेज बनाया गया है और चारों का टेंडर भी हो चुका है। 3 पैकेज का अप्वाइंटमेंट डेट मिल गया है।

चौथे पर थोड़ी बाधा है। जबकि NH-80 का टेंडर अवार्ड होने के बाद भी फोरेस्ट क्लियरेंस सर्टिफिकेट अब तक नहीं मिला हैं। ग्रीनफील्ड कॉरिडोर होने से जाम व आबादी वाले इलाकों से अब नहीं गुजरना होगा। गाड़ियां तय समय के पहले गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएंगी।झारखंड व बंगाल बॉर्डर तक जाने से दोनों राज्यों से व्यापार भी बढ़ जाएगा। अंतर्राज्यीय परिवहन सेवा भी शुरू हो सकेगी। 4 पैकेज में फोरलेन का निर्माण होगा। दो एजेंसियों को दो-दो पैकेज का काम भी मिला है। पैकेज 4 के लिए भूमि अग्रहीत भी हो गयी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *