बिहार के यात्रीगण ध्यान दें! विक्रमशिला, मिथिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला, जानें

डेस्क : इस वक्त का सबसे बड़ा ट्रेन डायवर्सन बिहार में आज देखने को मिला जहां, बिहार के जिला दानापुर मंडल के पास बडहिया स्‍टेशन है वहां पे सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में रेलवे ने करीब 30 ट्रेनें रद्द की है और काफी ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है

बिहार के दानपुर मंडल में आज सुबह 10 बजे अचानक कुछ लोग तंबू गाड़कर धरने पे बैठ गए, देखते ही देखते यह भीड़ बढ़ गयी और मजबूरन रेलवे को कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा. इनकी मांगे अनेक कुछ कह रहे है कि रेलवे ने उनको धोका दिया, कुछ को पानी की समस्या है तो कई लोग नौकरी वाली बात से धरने पे बैठे है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर उन आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश में लगी हुई है. इस डायवर्सन से यात्रियों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा है.

03214 पटना-झाझा पैंसेजर स्‍पेशल, 03132 गोरखपुर-सियालदह स्‍पेशल, 13021 हावड़ा-रक्‍सौल मिथिला एक्‍सप्रेस बड़ी ट्रेनें शामिल हैं.

निरस्त की गई ट्रेनों में 03214 पटना-झाझा पैंसेजर स्‍पेशल, 03132 गोरखपुर-सियालदह स्‍पेशल, 13021 हावड़ा-रक्‍सौल मिथिला एक्‍सप्रेस जैसी बड़ी ट्रेनें शामिल हैं.

इसी क्रम में जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उसमें 13106 बलिया-सियालदह एक्‍सप्रेस, 13022 रक्‍सौल-हावड़ा मिथिला एक्‍सप्रेस, 12370 देहरादून-हावड़ा एक्‍सप्रेस, 15048 गोरखपुर-कोलका एक्‍सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्‍सप्रेस और 28182 कटिहार-टाटा एक्‍सप्रेस शामिल हैं.

Leave a Comment