MBA चाय वाला तो टक्कर देने आ गया ‘RJD चाय स्टॉल’, Lalu के बड़े लाल तेज प्रताप ने की खूब तारीफ..

डेस्क : राजधानी पटना में आए दिन कोई न कोई टपरी चायवाला सुर्खियों में रहता है। इसी बीच एक और ‘ RJD चाय स्टॉल’ के नाम से सुर्खियों में है। आपको बता दे की इस चाय स्टॉल के मालिक का नाम अखिलेंद्र हिंदुस्तानी है। जो नालंदा से हैं। उन्होने सरकारी नौकरी की तैयारी की पर सरकारी नौकरी ना मिलने पर उन्होंने चाय का स्टाल खोल लिया और अब चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

आज के समय में इंसानों को रोजगार ना मिलने पर वह नए नए व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं। वही इन व्यापार में चाय का व्यापार भी बहुत ज्यादा फैशन में आ रहा है। एमबीए चायवाला, ग्रेजुएट चायवाला ,बेवफा चायवाला के बाद एक और चाय वाला आया है जिसका नाम है आरजेडी चायवाला!! यह चाय वाला भी आजकल खूब सुर्खियों में है जिस के चर्चे हर जगह हो रहे हैं।

दरअसल, राबड़ी यादव और तेज प्रताप यादव शहर के दौरे पर निकले तो उन्हें आरजेडी चाय वाला मिला ,जिसके पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और फिर उससे बातचीत की। तेज प्रताप यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी आरजेडी चाय वाले के सामने से निकले तो उन्होंने चाय के स्टॉल को देखा फिर उसके बाद चाय स्टॉल के मालिक अखिलेंद्र से भी बात की। चाय मालिक से बातचीत में उन्होंने पूछा कि तुम कहां के रहने वाले हो। चाय मालिक ने अपने ठेले पर तेजस्वी यादव के समर्थन में कई बातें लिख रखी थी।

अखिलेंद्र से राबड़ी की हुई बातचीत के दौरान बताया कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर चुके हैं लेकिन रोजगार ना मिलने के कारण उन्हें चाय का ठेला लगाना पड़ा और अब इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।बिहार में सरकारी एग्जाम के दौरान बार-बार पेपर लीक हो जाने पर रोजगार मिलने में बड़ी असुविधा होती है और कहीं-कहीं तो इंसान के पास रोजगार के साधन बिल्कुल ही नहीं है ।चाय वाले ने तेजस्वी के पक्ष में अपने ठेले पर काफी बातें लिख रखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *