OMG! आधी रात को थाने में महिला कॉन्स्टेबल ने SP पर ही तान दी राइफल, फिर आगे जो हुआ..

डेस्क : बिहार में आपने पुलिसिंग की अलग-अलग तस्वीरें देखी होगी. लेकिन, सूबे के पूर्वी चंपारण जिले से बेहतर पुलिसिंग दिखाने का एक नया मामला अब सामने आया है, जिसकी अब आजकल खूब चर्चा भी हो रही है. दरअसल पूर्वी चंपारण में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच जिले के SP डॉ कुमार आशीष सिविल ड्रेस में लखौरा थाना पहुंचे, जहां ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही आकृति कुमारी ने उन्हें रुकने को बोला और जब वह आगे बढ़ते ही चले गए तो महिला कॉन्स्टेबल ने उनके ऊपर राइफल तान दी. हालांकि, SP जब कोडवर्ड की भाष में महिला सिपाही से कुछ बोलते हैं तो मामला एकदम सामान्य हो गया और SP थाने के अंदर प्रवेश करते हैं.

दरअसल पूर्वी चंपारण के SP डॉ कुमार आशीष जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए इन दिनों अलग-अलग थानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी दौरान वह बेहद सादे लिवास में लखौरा थाना पहुंच गए. संयोगवश वहां ड्यूटी पे तैनात एक महिला सिपाही ने उन्हें नहीं पहचाना और उन्हें रुकने के लिए कहा. इसी दौरान जब वो नहीं रुके तो महिला कांस्टेबल ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए SP पर राइफल तान दी. यह पूरी स्टोरी बिलकुल एक सिनेमा की तरह नजर आ रही थी, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें, महिला कांस्टेबल की इस दिलेरी को देखकर SP साहब काफी खुश हुये और उन्होंने उसे पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया. जी हां, लखौरा में जांच के बाद SP पर रायफल तानने वाली महिला पुलिसकर्मी आकृति कुमारी को SP साहब ने कर्तव्य को निष्ठा के साथ निभाने पर 500 रुपये का पुरस्कार दिया. कुछ ही देर में लखौरा थाना में थानाध्यक्ष समेत सभी लोग आ गए, जिसके बाद SP ने थाने की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. SP का कहना था कि औचक निरीक्षण के दौरान ही महिला कॉन्स्टेबल ने बहादुरी का बेहतरीन परिचय दिया है, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. अब इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *