Bihar में एक महीने में पकड़ी गई 3 लाख 20 हजार लीटर से अधिक शराब..

डेस्क : सितंबर माह में शराब की सबसे अधिक खेप वैशाली से पकड़ी गई है, जबकि शराबियों और तस्करों को गिरफ्तार करने में पटना जिला आगे है। बिहार पुलिस की मद्य निषेध प्रभाग के द्वारा राज्य में कुल 3 लाख 20 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की गयी। इसमें 1 लाख 47 हजार लीटर देसी जबकि 1 लाख 72 हजार लीटर विदेशी शराब थी।

पुलिस मुख्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में राज्य के सभी जिलों में विशेष छापामारी अभियान भी चलाया गया जिसमें कुल 8,451 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इस दौरान 20 हजार से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया जबकि 1 हजार 787 वाहन जब्त किए गए।

अगस्त की तुलना में बढ़ी कार्यवाही : अगस्त की तुलना में सितंबर माह में बड़ी कार्रवाई में तेजी आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार शराब बरामदगी के मामले में 13.67 फीसदी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी में कुल 10.46 प्रतिशत जबकि वाहनों की जब्ती मामले में 11.41 फीसदी अधिक कार्रवाई हुई है। पुलिस मुख्यालय ने आमलोगों से अपील की है कि अगर कहीं शराब बनाने, तस्करी या सेवन किये जाने की सूचना हो तो मद्य निषेध इकाई के टोल फ्री नंबर 15545 पर सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम एकदम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Comment