बिहार में राम मंदिर की तरह 400 करोड़ की लागत से बनेगा शानदार माता सीता का प्रतिमा तैयार..

डेस्क : अयोध्या की तरह ही सीतामढ़ी को भी धार्मिक पर्यटन का केंद्र देने के रूप में विकसित करने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसपर केंद्र और राज्य के साथ साथ-साथ अन्य संगठनों ने भी काम करना शुरू भी कर दिया है. विदेह पुत्री सीता की जन्म स्थली में जल्द ही उनकी 251 फुट ऊंची प्रतिमा भी लगेगी. यह बात सीतामढ़ी के JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कही है.

सीतामढ़ी के डुमरा के राघोपुर बखरी में बनना हैं परिसर
JDU सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी के डुमरा के राघोपुर बखरी में स्थापित होनेवाली इस प्रतिमा के लिए अब तक बखंड़ी महंत सहित कई किसानों ने लगभग 24.40 डिसमिल जमीन भी दान में दी है. इस जमीन का इकरारनामा भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को देखने लाखों की संख्या में पर्यटक सीतामढ़ी जरूर आएंगे. JDU सांसद ने कहा कि इसको लेकर राज्य और केंद्र सरकार भी पहल भी कर रही है.

प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति के हाथों से होगा भूमि भूजन

JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि हमने सरकार से कुल 33.86 एकड़ भूमि का रजिस्ट्री-शुल्क भी माफ करने की अपील की है. इस संबंध में बिहार सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है. जदयू सांसद ने कहा कि पूरी परियोजना का काम संत परमहंस स्वामी की देखरेख में हो रहा है. जदयू सांसद ने कहा भूमि पूजन के कार्य की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है. इस कार्य के शुभारंभ होने पर भूमि पूजन का कार्य देश के प्रधानमंत्री या फिर देश के राष्ट्रपति के हाथों होने की पूरी संभावना है. जल्द ही जिले वासियों को इस का सुखद समाचार भी मिलेगा.

Leave a Comment