Patna में यहां बनेगा CNG का मदर स्टेशन, जानें – किन क्षेत्रों में होगी आपूर्ति…

डेस्क : राजधानी में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) स्टेशनों की संख्या अब बढ़ेगी। पटना बाइपास के बाद अब शहर के अंदरूनी हिस्सों में CNG स्टेशनों का जाल बिछाने की योजना पर(Gail) गेल इंडिया लिमिटेड काम कर रहा है। इसके लिए पटना को 2 हिस्सों में बांटा गया है। पूर्वी हिस्से के लिए CNG का मदर स्टेशन गर्दनीबाग में बनाने की योजना है। इसके लिए Gail, BSNL से जमीन लेगी। गेल इंडिया के GM और बिहार प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि BSNL से जमीन प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्दी ही GAIL को जमीन मिल जाएगी। इसके बाद गर्दनीबाग में GAIL का अपना शहर का सबसे बड़ा CNG गैस स्टेशन तैयार हो जाएगा।

CNG स्टेशनों पर होगा नियंत्रण : मदर स्टेशन तैयार होने का फायदा शहर के CNG स्टेशनों को मिलेगा। यहां से शहर के स्टेशनों की CNG सप्लाई की जा सकेगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। मदर स्टेशन बनने के बाद शहर के आंदरूनी हिस्सों में CNG स्टेशनों के प्रेशर सहित अन्य तकनीकी नियंत्रण को भी आसानी से किया जा सकेगा।

डाकबंगला पर CNG स्टेशन : अंदर के अंदर अधिक से अधिक CNG स्टेशन हो इसके लिए GAIL इंडिया ने तेल कंपनियों से पेट्रोल पंप पर ही इसकी व्यवस्था करने के लिए समझौता किया है। इस कड़ी में डाकबंगला चौराहा के नजदीक फ्रेजर रोड स्थित पॉम ट्री पेट्रोल पंप पर CNG नोजल लगाने का काम शुरू हो गया है। जल्दी ही इस पेट्रोल पंप से भी CNG गाड़ियों को गैस की आपूर्ति होगी।

  • 19 CNG स्टेशन हैं पटना जिले में
  • 04 CNG स्टेशन हैं बेलीरोड पर
  • 02 CNG कंकड़बाग और 1 दीदारगंज में

Leave a Comment