NCRB की रिपोर्ट में बिहार ने हासिल की अश्लीलता में No.1 जगह – नाबालिगों से दुष्कर्म, अपहरण और हिंसा में सबसे आगे

डेस्क : एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार देश का ऐसा राज्य है जो उसे ले लेता में नंबर वन पर है यह हम नहीं बन गए एनसीआरबी की रिपोर्ट कह रही है बता दें कि एनसीआरबी 2020 की समीक्षा हो गई है ऐसे में यह रिपोर्ट साल भर हुए आपराधिक मामले पर चौका देने वाली घटना से जुड़ी जानकारी देती है बता दें कि राजस्थान इस मामले में आगे और उत्तर प्रदेश दहेज के मामले में आ गया वहीं बिहार अश्लीलता के अपराध में नंबर वन पर आ गया है

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक कुल मामले 553 है जिसमें से 106 मामले बिहार से आए हैं वहीं केरला से 83 मामले सामने निकल कर आए हैं बात करें झारखंड की तो झारखंड से 71 मामले सामने आए हैं बता दें कि इस प्रकार की घटनाएं महिलाओं को लेकर हुए हैं ऐसे में महिलाओं के प्रति अपराध काफी दर्दनाक है। महिलाओं के प्रति हिंसा में दुष्कर्म हत्या दहेज आत्महत्या एसिड अटैक अपहरण शादी के लिए अपहरण शादी के बाद हत्या जबरन शादी मानव तस्करी जैसे हजारों मामले इस वक्त चर्चा में है।

बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं के प्रति हिंसा अभी बढ़ गई है दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दहेज हत्या के 24 मामले सामने आए हैं वहीं पति से प्रताड़ित औरतों के 101 मामले निकल कर आए हैं बात करें नाबालिग बच्चियों की तो उनके 160 मामले समय निकल कर आए हैं इस प्रकार के मामले अश्लीलता की कैटेगरी में रखे गए हैं

Leave a Comment