बिहार : पियक्कड़ की निकल पड़ी – शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार लेकर आया नया प्लान..

डेस्क : बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए राज्य सरकार अब दारू पीने वालों से अधिक शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी व उनको सजा दिलाने पर अधिक फोकस भी करेगी. शराब की आपूर्ति व बिक्री करने वालों को पकड़ने को लेकर पहले से चल रहे अभियान को और तेज किया जायेगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार में शराबबंदी को लेकर हुयी समीक्षा बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

प्रदेश के अंदर से लेकर बाहर तक के धंधेबाजों को पकड़ा जाए

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह निर्देश दिया है कि नाजायज शराब की आपूर्ति और बिक्री के खिलाफ चल रहे अभियान को और भी सघन बनाया जाये. इसकी आपूर्ति करने वाले राज्य के अंदर और बाहर के लोगों को पकड़ने में तेजी लायी जाये. इसका भंडारण और बिक्री करने वालों को भी पकड़ा जाये. पीने वालों की अपेक्षा ऐसे लोगों को न सिर्फ पकड़ा जाये, बल्कि उनको न्यायालय से सजा दिलाने का काम भी हो. एक अप्रैल से लागू संशोधित कानून के तहत कार्यपालक दंडाधिकारियों को जुर्माना लेकर छोड़ने का अधिकार भी दिये जाने संबंधित सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि कानून का उद्देश्य पूरा हो रहा है. कार्यपालक दंडाधिकारी की जगह न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से ही अब इस उद्देश्य को पूरा किया जा रहा है.

Leave a Comment