Bihar बनेगा उद्योग का हब ! इन शहरों को चमकाएगी नीतीश सरकार, लाखो लोगों को मिलेगा रोजगार..

बिहार एक ऐसा राज्य जिसमे रोजगार की कमी शुरू से देखी गयी है शायद यहीं कारण है कि आज भी वहां के युवा मुंबई, दिल्ली, और बड़े शहरों की तरफ अपने कदम बढ़ाते है। यही हाल है कुछ बिज़नेस का भी बिहार में फैक्टरी और बिज़नेस के लिए काफी स्कोप है पर फिर भी इन सब मे वो रफ्तार नही पकड़ी है जो शहरों में होनी चाहिए।

शायद इसलिए ही केंद्र और राज्य सरकार निरंतर यह प्रयास में लगी है कि किसी तरह बिहार में रोजगार के अवसर और ज्यादा बढ़े।अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बिहार के भागलपुर और बांका जिले को नीतीश सरकार इंडस्ट्रियल हब बना रहे है। नीतीश कुमार सरकार बिहार में उद्योग को बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी को लेकर सरकार अब हर जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हो रही है। जब जिलों में उद्योग लगेंगे तो रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

भागलपुर और बांका जिले के जिलाधिकारियों को ऐसी जमीनें चिन्हित करनी है तो आबादी से दूर तो ही, साथ ही विवादित ना हो, साथ ही वन क्षेत्र में न आता हो। सरकार के इस कदम से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलेगा।सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार ने कई चीजों में आगे है लेकिन उद्योगों के विकास मे सफलता कम मिली। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि अब इनके आने से सब ठीक हो जाएगा।

Leave a Comment